Sun. May 5th, 2024

पूर्वी भारत के विद्युत व्यवसायियों की बृहतम संस्था सीटा ( द कलकता इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन) के 83 वें स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा आयोजित नेत्र एवं स्वास्थ्य निरीक्षण शिविर का आयोजन सीटा सभागार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय गोयंनका (अध्यक्ष लायंस क्लब कोलकाता उत्तर) ने सीटा द्वारा आयोजित इस सकारात्मक पहल की सराहना करते हुए सीटा पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के सदस्यों को अपने मंच द्वारा आवश्यकता अनुरूप सदेव सहयोग का आश्वासन दिया।
सम्मानित अतिथि प्रकाश जी पारख संयोजक (प्रकाश पारख चैरिटेबल ट्रस्ट) ने भी सीटा के स्वस्थ प्रयास का स्वागत करते हुए भविष्य में अपने ट्रस्ट के माध्यम से सीटा को भरपूर सहभागिता के प्रति आश्वस्त किया ।
विगत 8 दशकों से भी अधिक समय से 1200 सदस्य वाली सीटा के युवा अध्यक्ष डॉ मुकेश सिन्हा ने समस्त सदस्यों के असाधारण योगदान व समर्पण द्वारा सीचे गए इस विशाल मंच के अतीत का स्मरण करते हुए भविष्य में इसे पूर्व से अधिक ख्याति एवं समृद्धि प्राप्त करने की दिशा में एकजुट हो सभी से समर्पित सहयोग का आह्वान किया।
संस्था के सचिव उमाकांत अग्रवाल (बंटी) ने आए हुए अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया
कैट के राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार पी के रायजादा ने सीटा को अपनी शुभकामनाएं प्रदान कर व्यवसाई एकता को निरंतर विकसित करने का सभी से आग्रह किया।
संस्था के मुखपत्र सीटा टाइम्स के प्रथम संस्करण का अनावरण अतिथियों एवं सीटा अध्यक्ष, सचिव , मुख्य पत्र के संपादक श्री विकास जी तापड़िया एवं उनके सहयोगीयों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
उपाध्यक्ष किसन मोहता ने कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष पूर्व सचिव सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों तथा समस्त उपस्थित जनों के प्रति आभार प्रकट प्रकट किया।
तकरीबन 225 सदस्य एवं उनके परिजनों ने इस निशुल्क जांच शिविर में सहभागिता कर इसे सफल बनाया कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित चिकित्सा विशेषज्ञ एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम के संयोजक मेहुल मेघानी काी अनुपस्थिति में सह संयोजक एवं संचालक अरविंद डागा , एस पी साव, मनीष चतुर्वेदी ,अविनाश वर्मा, मिनेश ठाकरार, आदित्य अग्रवाल पुलकित चांदगोठिया मनोज सिंधी, राजेंद्र जी मौहता,वं संस्था के कोषाध्यक्ष आलोक सिंह एवं अन्य ने आयोजन के दौरान अपना सक्रिय योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *