ध्वज ध्वजा पदयात्रा, सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भजन-कीर्तन के पश्चात महाप्रसाद का हुआ वितरण
हावड़ा (राष्ट्ररंग) । श्री श्री जोड़ा हनुमान जयंती हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई। इस उपलक्ष्य में शनिवार 16 अप्रैल को प्रातः 7 बजे श्री जोड़ा हनुमान जी मंदिर से ध्वज ध्वजा पदयात्रा निकाली गई, जो नस्कर पाड़ा रोड, काली तल्ला मोड़, जेएन मुखर्जी रोड, बांधाघाट मोड़, अरविंद रोड, सलकिया मोड़, जीटी रोड, जायसवाल हॉस्पिटल होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हुई। इस दिन दोपहर 1 बजे से मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ एवं सायं 5 बजे से भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। शाम 7 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रधान अतिथि के रूप में उत्तर हावड़ा के विधायक गौतम चौधरी एवं मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर हावड़ा अध्यक्ष अरिजीत बटब्याल (बाबाई दा) एवं पूर्व पार्षद बापी मान्ना आदि की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन में श्री श्री जोड़ा हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष संतोष जायसवाल, महासचिव सिद्धि नाथ शुक्ला, सचिव कृष्ण कुशवाहा, सदस्यगण विनय अग्रहरि, नन्हे वर्मा, अशोक जायसवाल, श्याम सिंह, मुन्ना सिंह, भोला अग्रवाल, यशवंत सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि की प्रमुख भूमिका रही।
