बालीगंज में आयोजित अभिनंदन समारोह में प्रकाश किला ,प्रयागराज बंसल, सुशील चौधरी, संदीप केडिया, ओमप्रकाश केडिया, सुरेश अग्रवाल ,मोतीलाल जैन ,राधा सोमानी, एसपी सोमानी, कमल कंदोई सुरेश अग्रवाल ,संजय सांगनेरिया,राजेंद्र सुरेखा, संजय रुंगटा व अन्य सद्स्यो ने हावड़ा मारवाडी सम्मेलन, इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन, अग्रवाल परिचय एव हेल्थ फाऊंडेशन, अलायंस क्लब इंटरनैशनल,पीठ परिषद , एम जेन होलिस्टिक वेलनेस सेंटर की ओर से भारत सरकार द्वारा पदम् श्री प्राप्त रूपा समूह के चेयरमैन श्री प्रहलादराय जी अग्रवाल का अभिनंदन किया।