अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से पद्मश्री से सम्मानित श्री प्रह्लादरायजी अग्रवाल ( चेयरमैन , रूपा ग्रुप ) का सम्मान २७ बालीगंज प्लेस में किया गया।
अखिल भारतीय मारवाड़ी फेडरेशन और सीकर नागरिक परिषद् द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समाज की लगभग सभी सामाजिक संस्थाए मौजूद थी।
मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजीव चांडक ,राष्ट्रीय संयोजक आनंद केडिया , संविधान संशोधन समिति सदस्य श्री प्रदीप जीवराजका, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री धर्मराज माहेश्वरी आदि ने शाल व पुष्प गुच्छ देकर श्री प्रह्लादरायजी अग्रवाल का अभिवादन किया।
