मदन मोहन बर्मन स्ट्रीट (मचुआ फाल मंडी) में आज शाम वार्ड 41 भाजपा प्रत्याशी राजीव कुमार सिन्हा के पक्ष में जनसभा हुई. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मतदाताओं से सही उम्मीदवार चुनने का आग्रह किया। माफ़ूजा खातून (उपाध्यक्ष, पश्चिम बंगाल भाजपा), ओम प्रकाश सिंह, कमलेश सिंह, विमल झा और निरंजन ठाकुर प्रमुख वक्ताओं में से थे।