माँ गंगा की आरती मे बिशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित थे हाबड़ा जिला तृणमूल छात्र परिषद के सभापति तूफान घोष
भोजपुरी नवयुवक संघ द्वारा इस रविवार भी माँ गंगा की भब्य आरती सम्पन हुई । माँ गंगा की आरती मे बिशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित थे हाबड़ा जिला तृणमूल छात्र परिषद के सभापति तूफान घोष , हाबड़ा जिला तृणमूल छात्र परिषद के को-ऑर्डिनेटर सौगता हाइट, हाबड़ा जिला तृणमूल छात्र परिषद के उप-सभापति सुभाशीष घोसाल। संस्था के उपाध्यछ विवेक उपाध्याय , महासचिव संजय पाण्डेय, सचिव सुनील गुप्ता, सचिव अभिषेक पाण्डेय,संस्था के सदस्य वेद जयसवाल, रमेश जयसवाल, अरबिंद जयसवाल, सम्भु विस्वाकर्मा, संजू उपाध्या, अमित सिंह, विकाश पाण्डेय, ज्ञान पाण्डेय, सोनू सरदार, मनीष पांडेय, सुनील शर्मा, अजित शर्मा , प्रकाश प्रसाद, अविनाश प्रसाद प्रमोद सिंह, नवीन सिंह, राकेश दुबे व अन्य इन सभी अतिथियों का भोजपुरी नवयुवक संघ हार्दिक धन्यवाद देती है।