6 जुलाई 2021 को भारत केशरी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के 120वीं जन्मदिवस का पालन श्यामपुकुर पश्चिम मंडल के नेतृत्व में मनाया गया।
6 जुलाई 2021 को भारत केशरी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के 120वीं जन्मदिवस का पालन श्यामपुकुर पश्चिम मंडल के नेतृत्व में मनाया गया।पहला कार्यक्रम जोड़ाबागान मोड़ पे भारत केशरी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के मूर्ति पर और दूसरी जगह मालापाड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के मूर्ति के पास मनाया गया। इस अवसर पर श्यामपुकुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री संदीपन विश्वास ,श्री महेन्द सिंह,अजय मिश्रा,सोमनाथ मित्रो ,,शिव कुमार गुप्ता, सतेंद्र सिंह, राकेश ठाकुर, पंकज पोद्दार, बिक्रम सिंह , निशा सिंह, चंचल सिंह, तापस हाजरा संदीप सोनकर सहित कई कार्यकर्ता गण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्री अभिषेक सिंह ,और रवि तिवारी जी ने किया । मंडल अध्यक्ष श्री प्रमोद दुबे ने बताया कि बंगाल की जनता भारत केशरी श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के आदर्शों और नीति को समझने में विफल रही है । कश्मीर में आज धारा 370 और 35 ए जो हटाया गया है ये उनका ही संकल्प था। पूरे देश मे एक ही कानून ब्यवस्था हो जो आज भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण हो रहा है।