हावड़ा सिटी पुलिस के अंतर्गत अनुपम सिंह आईपीएस डीसीपी (नॉर्थ डिवीजन) के द्वारा 35 लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस किया गया
05/07/2021 सुबह हावड़ा सिटी पुलिस के अंतर्गत गोलाबारी थाना के द्वारा अनुपम सिंह आईपीएस डीसीपी (नॉर्थ डिवीजन), नागराजा देवकुंडा, आईपीएस एसीपी (एनडी) और देबाशीष गांगुली एसीपी (यातायात), विश्वजीत बनर्जी की उपस्थिति में 35 लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस किया गया। गोलाबारी पुलिस के इस कार्य का सभी लोगों ने खूब प्रशंसा की। गोलाबारी थाना सामाजिक कार्यों में भी हमेशा तत्पर रहता है। और लोगों के साथ हर ढंग से खड़ा रहता है। जिसमें गोलाबारी थाना के आईसी विश्वजीत बनर्जी का मुख्य रूप से भूमिका रहती है। वे अपने सीनियर अधिकारियों के दिशानिर्देशों का पूर्ण रुप से पालन करते हुए नित नए आयाम साबित कर रहे हैं यह कार्य आम जनता के बीच में उनके दिलों में हावड़ा सिटी पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच और अच्छी भावना पैदा करती है