हावड़ा सिटी पुलिस के द्वारा 25 जून, 2021 को फायरी पाओआ परियोजना के तहत 30 गुम मोबाइल उनके मूल मालिकों को वापस कर दिए गए। इस कार्यक्रम में डीसीपी (एनडी) श्री अनुपम सिंह आईपीएस, एसीपी (एनडी) श्री नागराज देवरकंद, आईपीएस, आईसी मलीपंचघोरा पीएस अमित कुमार मित्रा मौजूद रहे।