राष्ट्र रंग हावड़ाः कोरोना काल की दूसरी लहर को देखते हुए उत्तर हावड़ा क्षेत्र के लोगों को राहत दिलाने हेतु विधायक गौतम चौधरी एवं लायंस इंटरनेशनल 322बी2 की शाखा लायंस क्लब हावड़ा ग्रेटर के सहयोग से एक ऑक्सीजन सेंटर का 21/05/2021 को विजय कुमार मुखर्जी रोड में उद्घाटन किया गया. इस सेंटर में कोरोना से संक्रमित लोगों का प्राथमिक उपचार एवं ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा. ऑक्सीजन सेंटर का उद्घाटन राज्यमंत्री अरूप राय के द्वारा किया गया. अरूप राय ने हर समय सेंटर व क्षेत्र के लोगों को अपनी सहायता देने की बात सबके सामने रखी उद्घाटन के समय विधायक गौतम चौधरी के साथ लायंस क्लब 322बी2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण जैन एवं डिस्ट्रिक्ट से अमित बोथरा, आनंद जैन, कनक दूगड, पवन बेरी, विनीत केडिया, सुरेश कोठारी लायंस क्लब हावड़ा ग्रेटर से तुलसी राम मंत्री कृष्णा सिंह, राजेश पांडेय, राजेश हिला, प्रभाकर मिश्रा, शंभू ओझा, आनंद सिंह ( जुगनू ), राजेश सोनकर, दीपक अग्रवाल, संजीव ग्रोवर, कमल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, पारस अग्रवाल मरुधर क्लब से कमल गत्तानी, लोकेश राठी ने अपनी उपस्थिति दी. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण जैन ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस महामारी में भी हम अपनी सेवाएं लायंस क्लब के माध्यम से दे सके इसके लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे उत्तर हावड़ा क्षेत्र के लोगों ने इस ऑक्सीजन सेंटर स्थापना के लिए सभी लोगों की भूरी भूरी प्रशंसा की. लायंस क्लब के साथ राकेश जायसवाल, संजय सिंह, राकेश सिंह की टीम हर समय सेंटर में उपलब्ध रहेगी ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को ऑक्सीजन की उपलब्ध हो सके इसके लिए ऑक्सीजन सेंटर का संचालन लायंस क्लब हावड़ा ग्रेटर से तुलसीराम मंत्री एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा किया जाएगा।